प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 15 -- प्रतापगढ़। प्रशासन के क्रय केंद्रों पर धान की तौल कराने, सरकारी केंद्र से सस्ते दर पर खाद, बीज लेने सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों के लिए शासन ने फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दिया है। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक कृषि विनोद कुमार यादव ने बताया कि डीएम और सीडीओ के निर्देश पर जिले में फार्मर रजिस्ट्री के लिए महाअभियान शुरू किया गया है। इसके तहत कृषि विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारी गांव गांव शिविर आयोजित कर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बना रहे हैं। इसके अलावा किसान अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र अथवा साइबर कैफे और ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर जाकर आसानी से फार्मर रजिस्ट्री बनवा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...