बलरामपुर, जनवरी 1 -- बलरामपुर,संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री अब अनिवार्य हो गई है। जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री पूरी नहीं होगी, उनके सम्मान निधि की अगली किस्त रोकी जा सकती है। जिले में कुल 2,89,129 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री होनी है, जबकि अब तक केवल 1,90,655 किसानों का ही पंजीकरण कराया जा सका है। ऐसे में 98,474 किसान अभी भी योजना के दायरे से बाहर बने हुए हैं। फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों का डाटा सत्यापित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य वास्तविक और पात्र किसानों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ देना है। बिना रजिस्ट्री वाले किसानों का रिकॉर्ड अपूर्ण माना जाएगा, जिससे सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ बाधित हो सकता है। उपनिदेशक कृषि श्याम नारायण राम ने बताया कि नए साल मे...