कानपुर, अक्टूबर 27 -- अधिकारियों की सख्ती के बावजूद वर्तमान में फार्मर रजिस्ट्री के काम में कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं। काम की प्रगति जानने के लिए एसडीएम अबिचल प्रताप सिंह औचक निरीक्षण पर निकले तो उनको कर्मचारी गैरहाजिर मिले। इस काम के लिए राजस्व, पंचायती राज विभाग और कृषि विभाग के कर्मी काम पर लगाए गए हैं। एसडीएम ने गैरहाजिर मिले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है। एडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दहिलर ग्राम पंचायत में कृषि विभाग कर्मी अशोक कुमार और पंचायत सहायक मौजूद नहीं थे। लेखपाल शीलेश भारती काम करते मिले। वहीं, पतारा विकासखंड के ककरहिया, मूसेपुर, संचितपुर तथा घाटमपुर विकासखंड के मऊनखत में पंचायत सहायक नदारद मिले और पंचायत सचिवालय पर ताला लटकता मिला। कटरी गांव में भी कार्य प्रगति देखी गई। जिन किसानों की फार्मर रजि...