हाजीपुर, मई 14 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि फार्मर रिजस्ट्री कार्य की सफलता को लेकर जिला कृषि विभाग कार्यालय परिसर से प्रचार वाहन को रवाना किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि वैशाली जिले में प्रथम चरण में 10 प्रखंड हाजीपुर, महुआ, वैशाली, लालगंज, पटेढ़ी बेलसर, बिदुपुर, जंदाहा, देसरी, एवं महनार प्रखंड के 121 राजस्व ग्राम में 07 अप्रैल से ऑनलाइन ऐप के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य जारी है। इस फार्मर रजिस्ट्री कार्य में कृषि विभाग के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक,जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी समेत कृषि विभाग अन्य पदाधिकारियों को शामिल किया गया। इस कार्य की सहयोग के लिए राजस्व ...