सिद्धार्थ, अप्रैल 10 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। कृषि विभाग के कार्मिकों के साथ बुधवार को विभिन्न गांव में फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन लेखपालों की उपस्थिति में किया गया। इसमें तीन लेखपाल संबंधित कार्य क्षेत्र में उपस्थित न पाए जाने पर तहसीलदार ने नोटिस जारी कर तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा है। तहसीलदार रवि कुमार यादव ने बताया कि सरकार किसानों को पीएम सम्मन निधि व अन्य सुविधाओं को देने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया है। इसको लेकर गांवों में लेखपाल की उपस्थिति में कृषि विभाग के कर्मियों के साथ बुधवार को विभिन्न गांव में कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष कुमार वैश्य, माता प्रसाद भारती, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव अपने हल्का क्षेत्र में अनुपस्थित पाए गाए हैं। इससे सिद्ध होता है कि शासन द्वारा संचालित...