चंदौली, मार्च 7 -- चंदौली, संवाददाता। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें फार्मर रजिस्ट्री एवं डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान डीएम ने फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट किया। साथ ही फार्मर रजिस्ट्री आईडी की बेहतर प्रगति में सक्रियता नहीं लेने पर उप निदेशक कृषि को जमकर फटकार लगाई। हिदायत दी कि कृषि एवं राजस्व विभाग आपस में बैठकर फार्मर रजिस्ट्री आईडी की बेहतर प्रगति सुनिश्चित कराएं। साथ ही फॉर्मर रजिस्ट्री में तेजी लायी जाए। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों को जागरूक किया जाए। किसान स्वयं जन सुविधा केंद्र अथवा आयोजित कैंप में फार्मर रजिस्ट्री कराएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों सहित फार्मर...