मिर्जापुर, नवम्बर 13 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार ने कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल और सभी खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर फार्मर रजिस्ट्री और फैमिली आईडी की प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि बार-बार चेतावनी के बावजूद अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य मे प्रगति लायी जाए, ताकि किसी किसान को सरकारी योजना से वंचित न होना पड़े। डीएम ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री का मुख्य उ्ददेश्य कि सभी किसान प्रधानमंत्री, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बैठक में कृषि निवेश और आपदा सम्बंधी अन्य लम्बित मामलों के भुगतान को भी कराने का निर्देश दिए। डीएम ने उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी साधन सहकारी समितियों पर पंचायत व ग...