जहानाबाद, जनवरी 7 -- किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए दस्तावेज जमा करने की नहीं पड़ेगी आवश्यकता अरवल, निज प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस ने की जिले के सभी प्रखंडों में संचालित फार्मर रजिस्ट्री अभियान के अंतर्गत की प्रगति की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित एग्रीस्टैक परियोजना के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रखंडवार प्रगति की समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य को गति देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल है, जिससे भविष्य में किसानों को सरकार...