गंगापार, सितम्बर 27 -- फार्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन की प्रक्रिया पूर्ण न होने से मेजा तहसील के 54 फीसदी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित रह गए। इन छूटे किसानों को जागरूक करने को लेकर एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव ने कृषि विभाग के अधिकारियों सहित अन्य मातहत कर्मचारियों के साथ तहसील के सभागार में बैठक कर फार्मर रजिस्ट्री से वंचित किसानों को जागरूक कर उन्हें ऑनलाइन फार्मर रजिस्ट्री से जोड़ लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक चली इस बैठक में एसडीएम के समक्ष कर्मचारियों ने फार्मर रजिस्ट्री अब तक पूर्ण न होने की कई बातें बताई, जिसकों एसडीएम ने गहराई से अमल करने के बाद राजस्व विभाग के निरीक्षकों व अन्य से कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित रहे कृषि विभाग के अभिषेक मिश्र ने बताया...