चंदौली, जून 26 -- चंदौली। सदर तहसील में फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं होने से उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने नाराजगी प्रकट किया। उन्होंने सभी जन सुविधा केन्द्रों को प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 8 बजे तक एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के तहत अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य करने का निर्देश दिया। कहा कि सदर तहसील में फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रगति अत्यंत खराब है। फार्मर रजिस्ट्रीय का कार्य महत्वपूर्ण है। इसलिए फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रगति में सुधार लाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी जन सुविधा केन्द्र अपना कम्पूटर, लैपटॉप मय नेटवर्क एवं थम्प इम्प्रेशन डिवाइस के साथ तैयार रखें। स्वयं उपस्थित रहकर फार्मर रजिस्ट्री कार्य में पूर्ण योगदान दें। प्रत्येक सीएचसी प्रतिदिन कम से कम से कम 50 फार्मर रुजिस्ट्री का...