अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम में शुमार फार्मर रजिस्ट्री कार्य में शिथिलता बरतना नौ कर्मचारियों को महंगा पड़ गया। विकास भवन में कार्य की समीक्षा के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बुलाई गई बैठक में अनुपस्थित रहने के चलते सभी नौ कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने बीते बुधवार की शाम को विकास भवन में कार्य की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में नौ कर्मचारी अनुपस्थित रहे। अकबरपुर विकास खंड के सेक्टर अधिकारी अपर सांख्यिकीय अधिकारी सत्यप्रकाश यादव, टांडा के सेक्टर अधिकारी सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई सत्येन्द्र श्रीवास्तव, अकबरपुर के उपमुख्य चिकित्साधिकारी बद्रीनाथ पाठक, कटेहरी ग्राम पंचायत प्रभारी सचिव कंचन यादव, अकबरपुर के ग्राम पंचायत प्रभारी सचिव विकास श्रीवा...