मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में केंद्र प्रायोजित योजना फार्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कराने के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इनमें जिला स्तर से लेकर अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर अधिकारी शामिल रहेंगे। इसके लिए कृषि विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अगले महीने से इनको प्रशिक्षण देने की शुरूआत की जाएगी। जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत किसानों को एक खास आईडी दी जाएगी, ताकि उनको देशभर में सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। किसानों का डाटा एकत्रित करने और उसे विभाग के सर्वर पर अपलोड करने में किसी भी तरह की त्रुटि न हो, इसके लिए अधिकारियों से लेकर कर्मियों तक को प्रशिक्षण दि...