महोबा, नवम्बर 11 -- महोबा, संवाददाता। फार्मर रजिस्ट्री कर रही महिला लेखपाल के साथ दबंगों ने गाली गलौच करते हुए पहले फार्मर रजिस्ट्री न करने पर जानमाल की धमकी दी। महिला लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने दो के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। शहर के भटीपुरा में रहने वाली महिला लेखपाल शोभा गौतम ने कोतवाली पुलिस का दी तहरीर में बताया कि वह बांदा जनपद के कोतवाली देहात के गुरेह गांव निवासी है। हाल निवास भटीपुरा आफीसर्स कालोनी है। वह पवा गांव में लेखपाल के पद पर तैनात है। 6 नवंबर को वह पवा के देवगनपुरा में रविदास मंदिर कके पास सरकार की महत्वाकांक्षी फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कर रही थी तभी गांव के मुन्नालाल उर्फ कलिया और नीरज अहिरवार आए और पहले फार्मर रजिस्ट्री करने की बात कहने लगे। लाइन से सभी की फार्मर रजिस्ट्री करने की बात पर गाली गलौच ...