ललितपुर, नवम्बर 6 -- फार्मर रजिस्ट्री को समय से पूर्ण करने के लिए राजस्व अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। नायब तहसीलदार मनोज कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में सभी कानून-गो और लेखपाल गांव-गांव जाकर किसानों को जागरुक कर रहे हैं। शासन ने किसानों की जमीन को आधार के साथ जोड़ने की प्रक्रिया काफी पहले शुरू की थी, जिसे फार्मर रजिस्ट्री नाम दिया गया है। हालांकि काफी समय बीत जाने के बाद भी शासन का यह अभियान पूरा नहीं हुआ है। जिसके चलते गत दिनों शासन ने सूची जारी कर कुछ जनपदों की प्रगति पर सवालिया निशान लगाए थे। ललितपुर जनपद में भी यह कार्य अभी तक महज पचास फीसदी ही हो सका है। जिसमे जनपद का भी नाम है और इसी के चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने इस कार्य को पूरा करने के लिए अभियान चला रखा है। इतना ही नहीं किसानों की रुचि बढ़ाने के लिए बगैर फार्मर रजिस्ट्री कर...