गाजीपुर, अप्रैल 28 -- गाजीपुर, संवाददाता। किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। इसके लिए शासनादेश भी जारी किया गया है। उप कृषि निदेशक अतींद्र सिंह ने किसानों को बताया किसान सम्मान निधि प्राप्त करने फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराना अनिवार्य कर दिया गया है। फार्मर रजिस्ट्री में किसान व उसके पिता का नाम, उसके स्वामित्व वाले सभी गाटा सं. सहखातेदार होने की स्थिति मे गाटा में किसान का अंश, मोबाईल नंबर, आधार कार्ड संख्या व ई-केवाईसी का विवरण दर्ज किया जायेगा। किसानों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने के बाद उन्हें सिर्फ पीएम किसान सम्मान निधि ही नही, बल्कि केसीसी, फसल बीमा, एमएसपी कषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड जैसी योजनाओं का भी लाभ प्राप्त होगा। डिजिटल डाटा समय-समय पर अपडेट किया जायेगा। डिजिटल डाटा तैय...