जौनपुर, नवम्बर 2 -- जौनपुर, संवाददाता। अब फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसानों को ही अगली पीएम किसान सम्मान निधि मिल सकेगी। इस आसय का निर्देश प्रदेश के प्रमुख सचिव ने जारी किया है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को यह निर्देश वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक करके दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एसपी गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की अगली किश्त पर विशेष जोर दिया गया। मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि योजना की अगली किश्त केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कराया होगा। उक्त के अनुपालन में जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं उप कृषि निदेशक को पत्र लिखकर प्रति तहसी...