महाराजगंज, नवम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने पनियरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन बभनौली बुजुर्ग पहुंचे। वहां किसानों की फार्मर रजिस्ट्री से जुड़े कार्यों की जमीनी स्थिति का जायजा लिया। किसानों से संवाद कर रजिस्ट्री के महत्व बताया। कहा कि आने वाले समय में सरकार की अधिकांश कृषि योजनाओं, सब्सिडी, खाद-बीज वितरण व अन्य सुविधाओं का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनकी फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण होगी। इसीलिए सभी किसान अपना फार्मर रजिस्ट्री करा लें। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा किए जा रहे रजिस्ट्री कार्य की भी जांच की। गांव के किसान बैजनाथ व योगेंद्र को फार्मर रजिस्ट्री का प्रमाणपत्र प्रदान किया। ग्रामीणों से विशेष मतदाता पुनरीक्षण का भी जिक्र किया। फॉर्म 6, 7 व 8 भरकर बीएलओ के पास जमा करने की अपी...