चंदौली, जनवरी 31 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सके, इसके लिये गुरूवार को तहसील में राजस्व और कृषि विभाग के कर्मचारियों को फार्मर रजिस्ट्री का प्रशिक्षण दिया गया। एसडीएम अनुपम मिश्रा और कृषि विभाग की ओर से राजस्वकर्मीयो और सीएससी संचालकों को जानकारी दी गई। तय समय में फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कर ली जाय। चेताया कि इसमे हीलाहवाली करने पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों का रजिस्ट्रेशन तक रद्द कर दिया जाएगा। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों भिन्न-भिन्न आराजी नंबर की जमीन की अब एक आईडी किसानों को मिलेगी। और इसी आईडी से उनको किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न कृषि सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए लेखपाल सीएससी पर बैठेंगे और वहां से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की जाएगी। इस...