मुजफ्फर नगर, मार्च 5 -- मुजफ्फरनगर। फार्मर रजिस्ट्री कराने में जनपद मुजफ्फरनगर की प्रदेश में 28वीं रैंक आई है। जनपद में कुल 2.67 लाख किसानों में से 1.19 लाख किसान फार्मर रजिस्ट्री करा चुके हैं, जबिक 1.48 लाख रह गए हैं। कृषि विभाग उक्त किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए जागरूक कर रहा है। भारत सरकार की एग्रीस्टैंक परियोजना के तहत सभी गांवों की जियो रिफरेंस मैप तैयार करने तथा डिजिटल क्राप सर्वे के माध्यम से बोई फसलों के आनलाइन रिकार्ड व्यवस्थित करने के बाद अब फार्मर रजिस्ट्री बनाई जानी है। फार्मर रजिस्ट्री में किसानों की सभी भूमियों के रिकार्ड को आधार से लिंक किया जा रहा है। इसके बाद किसानों का एक फार्मर आइडी युक्त गोल्डन कार्ड बनेगा। इस गोल्डन कार्ड/फार्मर आइडी के आधार पर किसानों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित करना आसान हो...