फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- फार्मर रजिस्ट्री कराए बगैर किसानों को सम्मान निधि नहीं मिल सकेगी। वहीं दूसरी ओर फार्मर रजिस्ट्री के बिना किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल सकेगा। लेकिन फिर भी अभी तक तमाम किसानों ने अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है। ऐसे किसानों की संख्या हजारों में है, जो कि अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं करा सके हैं। इधर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि फार्मर रजिस्ट्री ना होने पर किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि से वंचित होना पड़ जाएगा। इसलिए प्रशासन अब वंचित किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने पर विशेष जोर दे रहा है। जिससे किसान शीघ्रता से अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...