हरदोई, अक्टूबर 31 -- हरदोई। किसानों को किसान सम्मान निधि पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराने को कहा गया है। यदि उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई तो पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त से वंचित होना पड़ेगा। उप निदेशक कृषि सतीश कुमार ने बताया कि जनपद के प्रत्येक राजस्व गांवों में कैंप लगाया जा रहा है। राजस्व, कृषि व अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बना रहे हैं। डीएम अनुनय झा ने निर्देश दिए हैं कि फार्मर रजिस्ट्री बनाने की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक सभी पात्र किसानों की फार्मर आईडी बनाई जाए। ताकि किसानों को सम्मान निधि से वंचित न होना पड़े। उन्होंने बताया कि जनपद में 734349 किसानों का पंजीकरण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर है। इसके सापेक्ष 473486 किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराई है। उन्होंने कहा...