कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- फार्मर रजिस्ट्री (किसान पंजीकरण) एवं पराली प्रबंधन गतिविधियों की खराब प्रगति पर डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा के तेवर तल्ख हो गए हैं। उन्होंने खराब प्रगति देख नाराजगी जाहिर करते हुए उप कृषि निदेशक को सुधार के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। हिदायत दिया कि निर्धारित अवधि में सुधारात्मक स्थिति नहीं बनी तो प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर दी जाएगी। डीएम ने फार्मर रजिस्ट्री व पराली प्रबंधन गतिविधियों की पिछले दिनों समीक्षा किया। उन्होंने पाया कि फार्मर रजिस्ट्री कराने में जिम्मेदारों ठीक से काम नहीं कराया जा रहा है। इसके चलते निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति नगण्य है। यही कारण है कि फार्मर रजिस्ट्री मामले में जिले की रैंक 52वें स्थान पर पहुंच गई है। इससे साफ है कि जिम्मेदारों द्वारा विभागीय दायित्वों का निर्...