आगरा, नवम्बर 5 -- जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि जल्द से जल्द किसान फार्मर रजिस्ट्री करा लें। यदि एक जनवरी तक किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई तो उनकी सम्मान निधि बंद हो जाएगी। बुधवार को जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री की अब तक की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि शासन द्वारा जनपद आगरा में कुल 304902 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष अब तक 179744 किसानों की रजिस्ट्री पूर्ण की जा चुकी है। वर्तमान में प्रदेश का औसत 55.59 प्रतिशत है, जबकि जनपद आगरा का 59 प्रतिशत है। जनपद में फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रतिदिन की रिपोर्ट के अनुसार फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने में जनपद आगरा 8वें स्थान पर है। तहसील सदर में 11862, बाह में कुल 21055 कृषक...