इटावा औरैया, अप्रैल 30 -- इटावा, संवाददाता। फॉर्मर रजिस्ट्री अभियान क्षेत्र में गतिमान हो गया है। इसमें क्षेत्रीय किसान उत्साह प्रकट कर रहे हैं। जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला के निर्देश पर भरथना तहसील क्षेत्र के गांव सराय जलाल में विशेष शिविर का आयोजन कर किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्रेरित किया गया। तहसीलदार राजकुमार सिंह और राजस्व विभाग की टीम ने किसानों को रजिस्ट्री के फायदे बताए और मौके पर ही फार्म भरवाकर कई किसानों का पंजीकरण भी करवाया। इसमें किसानों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए शासन की इस पहल की सराहना की। अधिकारियों ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री से किसान सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे बीज वितरण, सिंचाई अनुदान, किसान सम्मान निधि आदि का सीधा लाभ उठा सकेंगे। इस प्रक्रिया को तेजी से पूर्ण कराने के लिए राजस्व विभाग, कृषि विभाग और ग्...