खगडि़या, जनवरी 1 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि आज के परिवेश में कोई भी क्षेत्र डिजिटलाईजेशन से अछूता नहीं है। इसी क्रम में कृषि क्षेत्र में किसानों को डिजिटल पहचान प्रदान करने एवं उन्हें फसल ऋण, फसल बीमा मुआवजा, आपदा राहत तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है। डीएओ अविनाश कुमार ने बुधवार को कहा कि एग्री स्टैक परियोजना के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों की फार्मर आईडी तैयार की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य कृषि तंत्र में विद्यमान चुनौतियों के समाधान हेतु एक सशक्त डिजिटल सार्वजनिक ढांचा विकसित करना है। खगड़िया जिले के कुल 306 राजस्व ग्रामों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 1,11,349 लाभुकों के साथ-साथ ऐसे किसानों का भी फार...