लखनऊ, जनवरी 29 -- उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (CS) एसपी गोयल ने फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए पिछड़े 20 जिलों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्त व डीएम से महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के लिए सभी जिलों में कम से कम एक हजार आपरेटर आईडी बनाने का निर्देश भी दिया। मुख्य सचिव ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत शेष रह गए पात्र सदस्यों के कार्ड बनाने की प्रभावी रणनीति तैयार कर उसे तत्काल लागू किया जाए। सभी जिलों को आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए नई आपरेटर आईडी जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है। अधिक संख्या में आपरेटर आईडी उपलब्ध होने से जिला स्तर पर अधिक से अधिक...