मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- बंदरा। पटसारा निवासी व प्रगतिशील किसान आनंद कुमार ठाकुर का फार्मर ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2025 के लिए चयन किया गया। इन्हें आठ दिसंबर को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूसा, दिल्ली द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। कृषि में नवीन नवाचार के साथ मिट्टी जांच तथा दूसरे किसानों को जागरूक करने को लेकर उन्हें अवार्ड दिया जाएगा। गुरुवार को पत्र मिलने के बाद किसान आनंद कुमार ठाकुर ने बताया कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि क्षेत्र के सभी किसानों का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...