जहानाबाद, अप्रैल 20 -- संबंधित पंचायत स्तरीय कर्मियों का यूजर आईडी बनाकर कार्य कराया जाएगा प्रारंभ 53 राजस्व ग्रामों का बकैट सूची अरवल जिला को कराया गया है उपलब्ध सही किसानों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की हो रही तैयारी अरवल, निज प्रतिनिधि। भारत सरकार के एग्री स्टैंक परियोजना अंतर्गत राज्य के किसानों के फार्मर आईडी बनाए जाने के लिए कृषि विभाग के द्वारा जिलास्तर पर तैयारी की जा रही है। बिहार भूमि के डाटाबेस को समेकित कर प्रत्येक राजस्व ग्राम के प्रत्येक समान नाम व पिता के नाम वाले ऑनलाईन बकेट तैयार कर अरवल जिला को पूर्व से 09 (नौ) राजस्व ग्रामों का बर्केट सूची प्राप्त हुआ था। जिस गांवों में फार्मर रजिस्टी का कार्य चल रहा है, जो पूर्ण होते हीं फार्मर आईडी जेनरेट हो जाता है। पुन: 53 राजस्व ग्रामों का बकैट सूची अरवल जिला को उपलब्ध कराया गय...