जहानाबाद, जनवरी 14 -- किसान आईडी के लिए जमाबंदी पर अंकित रहना चाहिए नाम व प्लॉट डॉक्यूमेंट पूरा नहीं होने से सम्मान निधि पाने से वंचित हो रहे वाजिब किसान जमाबंदी और नामांतरण की दिक्कतों के कारण पैतृक जमीन पर खेती करने वाले हजारों किसान का नहीं हो रहा फार्मर आईडी में नाम दर्ज हुलासगंज, निज संवाददाता। किसान सम्मान निधि योजना वर्ष 2019 में लांच किया गया था तथा इसका मकसद छोटे व सीमांत किसानों को लाभ पहुंचाना था। लेकिन अब इसमें पात्र किसानों के लिए किसान आई डी बनाया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। फार्मर रजिस्ट्री आई डी योजना का मकसद किसानों को एकीकृत पहचान देकर सरकारी योजनाओं का लाभ देना है, लेकिन जमाबंदी और नामांतरण की दिक्कतों के कारण पैतृक जमीन पर खेती करने वाले हजारों किसान पी एम किसान समेत कई योजनाओं से वंचित हो रहे हैं। इसके तहत किसानों क...