मुंगेर, दिसम्बर 10 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। प्रेक्षा गृह में मंगलवार को डीडीसी अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ डीडीसी अजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, जेडीए शैलेश कुमार, डीएओ सुष्मिता सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस प्रशिक्षण में कृषि विभाग, राजस्व विभाग सहित विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य जिले में चल रही फार्मर रजिस्ट्री अद्यतन प्रक्रिया को सुचारू, पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से लागू करना था। प्रशिक्षण के दौरान फार्मर रजिस्ट्री एवं ई-केवाईसी की तकनीकी प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों तथा कार्यप्रणाली से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। डीडीसी श्री स...