फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। किसान सम्मान निधि का लाभ पाने वाले किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाये जाने के लिए प्रशासन ने पूरा जोर लगा दिया है। इस कार्य में पंचायत सहायक, लेखपाल और अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारी लगाये गये हैं।अभी तक 98 हजार 836 किसानों की आईडी बनना शेष रह गया है। यदि फार्मर आईडी किसी किसान की नही बनी तो उसे आगामी सम्मान निधि की किस्त नही मिल सकेगी। किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 2000 रुपये के हिसाब से चार माह में सम्मान निधि की किस्त प्रदान की जाती है। अब इसमें सम्मान निधि पाने को फार्मर आईडी की शर्त लगा दी गयी है। जनपद में 2 लाख 50 हजार 162 किसानों के सापेक्ष 1 लाख 51 हजार 326 किसानो की फार्मर आईडी बनायी जा सकी है। ऐसे में अभी भी 98836 किसानों की आईडी बनायी जानी है। सबसे बड़ी दिक्कत किसानों ...