उरई, अक्टूबर 18 -- उरई। फार्मर आईडी बनवाने की किसानों द्वारा की जा रही लापरवाही उनके लिए भारी पद सकती है। शासन द्वारा किसान सम्मान निधि से लेकर तमाम योजनाओं के लिए फार्मर आईडी बनवाना अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद भी अभी तमाम किसान ऐसे हैं जिनके द्वारा उक्त प्रक्रिया पूरी नहीं कराई गई है। ऐसे में उनका शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश हैं कि सम्मान निधि से लेकर फसल बीमा, न्यूनतम समर्थन मूल्य, कृषि अनुदान के साथ ही भविष्य की योजनाओं का लाभ लेने के लिए हर किसान की फार्मर आईडी जरूरी है। उसके बाद भी तमाम किसानों ने उक्त प्रक्रिया पूरी नहीं कराई है। इससे उनको निकट भविष्य में योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित रहना पड़ सकता है। कुछ महीनो पूर्व ऐसे किसानों की सम्मान निधि का पैसा भी रोक दिया गया था जिन्होंने फार्म...