संभल, नवम्बर 17 -- जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 3.39 लाख लाभार्थियों में से 48 फीसदी किसान अब भी बिना फार्मर आईडी के हैं। सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि आगामी वर्ष में सम्मान निधि की किस्तें केवल उन्हीं किसानों को दी जाएंगी जिनकी फार्मर आईडी अपडेट होगी। हालांकि इस वर्ष नवंबर में मिलने वाली किस्त सभी लाभार्थियों के खातों में जाएगी, लेकिन उसके बाद बड़ी संख्या में किसान योजना से बाहर हो सकते हैं। इससे उनके आर्थिक हित सीधे प्रभावित होंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पहली किस्त फरवरी 2019 में पहली किस्त जारी हुई थी। तब से अब तक यह योजना किसानों के लिए स्थायी आर्थिक सहारा बन चुकी है। प्रति वर्ष 6000 रुपये की सहायता से किसानों को मदद मिलती है। लेकिन अब सरकार इसे फार्मर आईडी से जोड़ चुकी है ताकि सभी किसान योजनाओं को एकीकृत क...