बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- फार्मर आईडी नहीं बनने से हजारों किसान होंगे सम्मान निधि से वंचित पूर्वजों के नाम पर जमाबंदी किसानों के रजिस्ट्रेशन में बन रही रोड़ा फार्मर आईडी बनवाने गये किसान लौट रहे निराश होकर सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित होंगे किसान फोटो : कैंप किसान : फार्मर आईडी कैंप में शामिल किसान। बिहारशरीफ/करायापरसुराय, निज संवाददाता। जिले में छह जनवरी से कृषि विभाग द्वारा एग्री स्टेट योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्रेशन करने के लिए पंचायतों में शिविर लगाकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उन्हें डिजिटल पहचान देना है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट नजर आ रही है। गांवों में आयोजित पंचायत भवनों के शिविरों में किसान बड़ी उम्मीद लेकर पहुंच रहे हैं, परंतु निराशा उनके हाथ लग रही है। समस्...