मऊ, अगस्त 2 -- मऊ। कृषि विभाग की तमाम प्रयासों के बावजूद अबतक 1.66 लाख किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है अब इनकी सम्मान निधि की रकम लटक सकती है। सरकार की ओर से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराई जा रही है, लेकिन किसान इसमें पर्याप्त रुचि नहीं ले रहे हैं। इसके कारण अबतक जिले में सिर्फ 1.68 लाख यानि 51 फीसदी किसानों ने ही अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराई है। अब दो अगस्त यानि आज को किसान सम्मान निधि की 20वीं क़िस्त आने वाली है ऐसे में फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसानों की सम्मान निधि की रकम लटक भी सकती है। सरकार की ओर से फार्मर रजिस्ट्री की व्यवस्था लागू करने के बाद फार्मर रजिस्ट्री में किसानों की सुविधा के लिए कृषि विभाग की ओर से गांवों में कैंप लगाए गए थे, लेकिन उनमें भी किसानों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसका नतीजा यह निकला कि अबत...