नई दिल्ली, जून 23 -- मोहाली में बनूड़-तेपला रोड पर गांव चंगेरा में खेतों के पास खड़ी एक फार्च्यूनर गाड़ी में एक ही परिवार के तीन लोगों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। जब खेत में ट्यूबवेल लगाने के लिए कुछ लोग पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी के अंदर शव देखे और तुरंत बनूड़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। गाड़ी के अंदर एक पुरुष, एक महिला और एक किशोर की लाश बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। डीएसपी राजपुरा मंजीत सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतकों की पहचान 45 साल के संदीप सिंह, उसकी पत्नी 42 वर्षीय मनदीप कौर और 15 साल के बेटे अभय के रूप में हुई है। मृतक संदीप सिंह मूलरूप से बठिंडा के गांव सिखवाला का रहने वाला था। लंबे समय तक प...