लखनऊ, मार्च 6 -- न्यू हैदराबाद काला काकर कालोनी में फार्च्यूनर खरीद के विवाद में बाइक सवार दबंगों ने मैनेजमेंट के छात्र आशुतोष गुप्ता पर हमला बोल दिया। दबंगों ने सरिया से पिटाई कर दी। जिससे पैर में फ्रैक्चर हो गया और सिर फट गया। मामा बीच बचाव के दौड़े तो उन पर पथराव कर भाग निकले। पिता की तहरीर पर महानगर पुलिस दो भाइयों समेत तीन नामजद व आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। न्यू हैदराबाद निवासी तरुण गुप्ता के मुताबिक उनके भाई तुषार गुप्ता ने कुछ दिन पहले अपनी फार्च्यूनर कार निरालानगर केसरी कुंज नंदा कुटीर के अर्नव भट्टाचार्य और उसके भाई तन्मय भट्टाचार्य को बेची थी। दोनों ने कार के रुपयों का भुगतान नहीं किया था। भाई तुषार और बेटा आशुतोष अर्नव और उसके भाई से रुपयों की मांग कर रहे थे। वह अक्सर टालमटोल कर जाते थे। 26 फ...