अयोध्या, जून 23 -- अयोध्या संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक फार्च्यूनर कार के चालक ने टक्कर मार कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे में तीन कार और दो मालवाहक वाहनों को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने नशे में धुत फार्च्यूनर कार के चालक को पकड़ पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने दुर्घटना कारित करने की रिपोर्ट दर्ज की है और आरोपी चालक का चालान किया है। बताया गया कि रोज की तरह फतेहगंज चौराहे के पास देर रात कारोबारियों की ओर से मालवाहक वाहनों से माल उतरवाया जा रहा था। वहीं स्थानीय लोग अपनी कार,बाइक तथा सामान सप्लाई में इस्तेमाल होने वाली पिकअप व अन्य वाहन को खड़ा कर अपने घरों में थे। लोगों का कहना है कि इसी दौरान फतेहगंज ओवरब्रिज के नीचे कसावबाड़ा की ओर से आ रही तेज रफ़्तार एक फार्च्यूनर कार ने तिराहे के नजदीक खड़ी एक कार में टक्कर मार दी...