फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नौवें ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-15 डे-नाइट क्रिक्रेट टूर्नामेंट के मुकाबले में फॉर्चून वर्ल्ड स्कूल क्रिकेट अकादमी ने नेक्स्ट्रा क्रिकेट अकादमी को 137 रन से हराया। 40 ओवर के मुकाबले में फॉर्चून वर्ल्ड स्कूल क्रिकेट अकादमी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए। हीरामन कपूर ने 79 और निशांत भाटी ने 58 रन बनाए। नेक्स्ट्रा क्रिकेट अकादमी की ओर से ध्रुव राय, सिद्धांत सुल्तानिया, अध्ययन सिंह, शिवम यादव और देवांश दीक्षित ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नेक्स्ट्रा क्रिकेट अकादमी की टीम 31.2 ओवर में 151 रन पर आलआउट हो गई। हार्दिक ने 83 और प्रिंस दहिया ने 19 रन बनाए। फॉर्चून वर्ल्ड स्कूल क्रिकेट अकादमी की ओर से सादिक सिंह ने चार, अनिकेत अग्रवाल दो, कवीश अग्रव...