बिजनौर, मई 3 -- असपा के नगीना विस अध्यक्ष और भाजपा नेता के पुत्र द्वारा बेचे गए तमंचे से फारूक की हत्या की गई थी। नेताओं ने फारूक के हत्यारे मेहरबान को तमंचा बेचा था। पुलिस ने हत्यारोपियों को तमंचा बेचने वालों को भी साजिश में शामिल मानते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। किरतपुर के मोहल्ला ढोलकियान निवासी फारुक की 28 अप्रैल की देर शाम को बुडगरी व असरगरपुर के जंगलों में उसकी पत्नी अमरीन के प्रेमी मेहरबान ने अपने दोस्त उमर के साथ मिलकर कर दी थी। पुलिस ने फारूक हत्याकांड का खुलासा करते हुए फारुक की पत्नी अमरीन उसके प्रेमी मेहरबान व उसके दोस्त उमर को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था। पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि फारुक की हत्या करने के लिए तमंचा खरीदने के लिए अमरीन ने अपने कानों के कुंडल दिए थे। जिसे बेचकर तंमचा खरीदा गया था। जिससे फारुख क...