श्रीनगर, जून 11 -- जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को मां वैष्णो देवी के दर्शन किए। दर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें अच्छे से दर्शन का सौभाग्य मिला और उन्होंने देश की तरक्की के लिए प्रार्थना की। फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे अच्छे से मां के दर्शन हुए और मैंने जो मां से मांगा है मुझे उम्मीद है कि वह पूरा होगा। हम सभी चाहते हैं कि भारत आगे बढ़े ताकि हम सब उसकी तरक्की में भागीदार बन सकें।" इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में शुरू हुई ट्रेन सेवा की भी सराहना की और कहा कि इससे अधिक श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आएंगे और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, "मैं रेल सेवा से बहुत खुश हूं जो अब शुरू हुई है। इससे और भी ज्यादा लोग यहां मां के दर्शन के लिए आए...