अररिया, जून 18 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। सोमवार की रात भदेश्वर स्थित भाजपा नेता शशिनाथ मिश्रा के आवासीय परिसर में सांसद प्रदीप कुमार सिंह बड़ी संख्या में ग्रामीणों से रूबरू हुए । इस मौके पर ग्रामीणों ने अररिया गलगलिया रेल लाइन पर पहली बार ट्रायल ट्रेन दौड़ने के लिए सांसद को बधाई दी एवं आभार जताया । वहीं सांसद ने ग्रामीणों को बताया कि किस तरह मोदी का 11 साल बेमिसाल रहा है ।11 वर्षों में हुई आर्थिक प्रगति, राष्ट्रीय सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व सहित रेल और रोड का किस तरह जाल बिछ रहा है इसको विस्तार से बताया । मौके पर सांसद ने कहा कि उनकी हर मांगे पूरी हुई है। बहुत मांगे पूरी होने के कगार पर है। मगर अब उनका अगला निशाना फारबिसगंज का अर्द्ध निर्मित सैनिक हवाई पट्टी को चालू करना होगा। सांसद ने कहा कि उड़े देश के आम नागरिक योजना में फारबिसगंज ...