अररिया, जून 7 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। आरपीएफ की तत्परता से एक सात वर्षीय बच्चे का रेस्क्यू किया गया। ट्रेन में मिले इस बच्चे को आरपीएफ ने सुरक्षित रेस्क्यू कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया गया है। बच्चे का नाम मोहम्मद रियाज है, जो सुपौल जिला के प्रतापगढ़ स्थित लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 15 का निवासी है। वह स्व मुख्तार का पुत्र है। पूछताछ में बच्चे ने बताया कि उसकी मां घर पर नहीं रहती और भीख मांगकर जीवन यापन करती है, जबकि उसकी भाभी सकीना और उसके पति फिरोज उसके साथ मारपीट किया करते थे। इसी प्रताड़ना से तंग आकर वह घर से भाग गया और ललित ग्राम स्टेशन से एक ट्रेन पर चढ़ गया। ट्रेन में कुछ यात्री उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहीं आईएमसी (इंटरनेशनल मार्केटिंग कॉर्पोरेशन) की सदस्य संजन...