अररिया, जुलाई 3 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। बुधवार की रात जोगबनी से आनंद विहार जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में फारबिसगंज रेलवे स्टेशन से दो दर्जन अमरनाथ यात्रियों का जत्था रवाना हुए। इस मौके पर पूरा प्लेटफार्म में धार्मिक वातावरण गूंजने लगा। भाजपा नेता दिलीप पटेल ने प्लेटफार्म पर सभी अमरनाथ यात्रियों का माला पहनकर स्वागत किया। अमरनाथ यात्रियों की सेवा में स्टेशन प्रबंधक मनोज झा, आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह सहित पूरे आरपीएफ कर्मी एवं रेलकर्मी सक्रिय देखे गए। इस बात का ख्याल रखा गया कि इन यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो ।जब ट्रेन खुलने लगी तो अमरनाथ बाबा के जयकारे और हर हर महादेव का जोरदार गुंजमन हुआ। अमरनाथ यात्रियों में मुख्य रूप से अशोक कुमार मेहता, नरेश मेहता, संजय मेहता, दिलीप मेहता, मनोज मेहता, मनीष कुमार, कंचन देवी ,अभिनव वर्मा...