अररिया, मार्च 12 -- खून से लथपथ बुजुर्ग को पहुंचाया गया अस्पताल, इलाज जारी जनरल बोगी में भीड़ के कारण हादसा होने की आशंका फारबिसगंज,निज संवाददाता। मंगलवार की रात फारबिसगंज रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ बैरक के पास जोगबनी से आनंद विहार जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से एक बुजुर्ग यात्री का पैर कट गया। घटना के बाद पूरे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गया। स्टेशन प्रबंधक मनोज झा सहित सभी आरपीएफ कर्मी काफी सक्रिय हो गए ।एसएम मनोज झा के द्वारा खून से लथपथ इस यात्री को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज जारी है ।दाहिना पैर के ठेहुना के पास से पैर दो टुकड़ी में विभक्त हो जाने के कारण काफी रक्तश्राव को लेकर स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल यात्री का नाम रामानंद दास उम्र करीब 65 वर्ष बताया जाता है जो स्थानीय पोखर बस्ती वार्ड संख्या 21 निवासी स्वर्गीय ...