अररिया, सितम्बर 10 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता पूर्वोत्तर बिहार के सीमांचल क्षेत्र को जल्द ही एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे के दौरान जोगबनी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस और जोगबनी-ईरोड साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह फारबिसगंज स्टेशन से संपन्न होगा, जबकि जोगबनी से ईरोड जाने वाली ट्रेन का उद्घाटन जोगबनी स्टेशन से किया जाएगा। कटिहार रेल मंडल के मंडल परिचालन प्रबंधक शशांक शेखर एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक संगीता मीणा ने उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को फारबिसगंज स्टेशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आरपीएफ कमांडेंट संदीप कुमार ,आरपीएफ इंस्पेक्टर शोएब आलम खान , स्थानीय प्रभारी उमे...