अररिया, सितम्बर 15 -- एजीएम के नेतृत्व में अधिकारियों ने लिया तैयारी का जायजा फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के इतिहास में सोमवार का दिन खास बनने जा रहा है। सोमवार को यहां से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन का भव्य शुभारंभ होगा। इस अवसर पर स्टेशन परिसर को पूरी तरह सजाया गया है। प्लेटफार्म संख्या-1 को दुल्हन की तरह सजाकर फ्लैग-ऑफ समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। तैयारियों का रविवार को एनएफ रेलवे मालीगांव के एजीएम वीरभद्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों के दल ने विस्तृत निरीक्षण किया। एजीएम ने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, यात्री सुविधाओं और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीसीएस धर्मेंद्र कुमार, कटिहार डीआरएम , किरेन्द्र नरह,एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर ...