अररिया, सितम्बर 16 -- जीपीएस, वाईफाई, अत्याधुनिक सूचना सहित फायर अलार्म सिस्टम से लैस है ट्रेन फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। पूर्णियां में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, स्टेशन पर मौजूद हजारों लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गई। दानापुर के लिए रवाना हुई हाईस्पीड ट्रेन अब सीमांचल की विकास यात्रा की नई पहचान बनाकर विदा हो गयी। उद्घाटन समारोह के लिए सुबह से ही फारबिसगंज स्टेशन सज-धज कर तैयार था। मिथिला पब्लिक स्कूल और शिशु भारती के बच्चों की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को और सुंदर बना दिया। मंच पर उपस्थित अतिथियों और दर्शकों ने तालियों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। स्टेशन परिसर में एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी ताकि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ...