अररिया, दिसम्बर 18 -- फारबिसगंज,निज संवाददाता। स्थानीय सिविल कोर्ट से राष्ट्रीय राजमार्ग-27 तक पहुंच पथ के निर्माण को लेकर प्रशासन ने ठोस पहल शुरू कर दी है। इस क्रम में बुधवार को पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और आगे की कार्रवाई की। सड़क निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सक्रियता से न्यायालय परिसर में सकारात्मक माहौल देखा गया। इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल अररिया को पत्र लिखकर फोरलेन से अनुमंडल व्यवहार न्यायालय तक पहुंच पथ निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति के उपरांत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। डीएम के पत्र के अनुसार यह सड़क करीब 350 मीटर लंबी और 40 फीट चौड़ी होगी। सड़क निर्माण के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी लगभग अंतिम चरण में है। डीएम के निर...