अररिया, नवम्बर 29 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज सहित अनुमंडल के सीमावर्ती क्षेत्रों में इनदिनों नकली सामानों की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। इससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शहर में रेडीमेड कपड़ों से लेकर साबुन, सर्फ,जींस, मोबिल, चप्पल-जूते,इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों आदि नकली प्रोडक्ट खुलेआम बिक रहे है। लेकिन अब तो ब्रांडेड कंपनी के नकली खाद्य पदार्थ भी बाजार में बिकने लगे हैं। शहर के कारोबारी ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में नकली सामान बेच रहे हैं।देश के महानगरों के अलावे सीमापार नेपाल से भी बड़ी मात्रा में तस्करी के माध्यम से नकली सामान बाज़ारो में आ रहा है। पैकिंग ऐसी की असली व नकली का फर्क मिट जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फारबिसगंज में ब्रांडेड कपड़े, मोबिल,शैम्पू व श्रृंगार प्रसाधन सामग्रियों,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, नामी-गिरामी कंप...